मानसा : पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस भरवाते फटा सिलेंडर, दो कारों के उड़े परखच्चे; एक की मौत दो घायल

By: Pinki Sun, 11 July 2021 11:54:44

मानसा : पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस भरवाते फटा सिलेंडर, दो कारों के उड़े परखच्चे; एक की मौत दो घायल

मानसा में बस स्टैंड से तिकोनी रोड पर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा हो गया। रविवार की शाम को करीब छह बजे आलटो कार में सीएनजी गैस डालने के दौरान टैंक फट गया। कार का सीएनजी सिलेंडर फटने से दो कारों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पंप के कारिंदा और दो कार सवार जख्मी हो गए हैं। तीनों घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है, लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टर्स ने एक को मृत घोषित कर दिया। बाकी दो की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार शहर के बस स्टैंड के नजदीक जगदीश आयल कंपनी के पंप पर शाम के समय आलटो कार सीएनजी गैस भरवाने आई जब पंप का कारिंदा बिक्रम सिंह आलटो कार एच आर-59-8782 में सीएनजी गैस डालने लगा तो एक दम कार का सीएनजी वाला टैंक फट गया। पंप का कारिंदा इसकी चपेट में आ गया और बुरी तरह खून से लथपथ हो गया। सिलेंडर फटने से कार की छत कही दूर जा गिरी। बलास्ट में दूसरी आलटो कार पीछे खड़ी थी जिसको उसने अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें दो अन्य व्यक्ति शिंदर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह चकेरिया व कर्मवीर सिंह पुत्र लखमीर सिंह वासी लखमीरवाला जख्मी हो गए, जिनको मानसा के सिविल अस्पातल मे दाखिल करवाया गया, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पंप के मालिक जगमोहन सिंह लाटा ने बताया कि जब कार के मालिक को उतार कर पंप का कारिंदा सीएनजी गैस भरने लगा तो अचानक कार की गैस वाली टैंकी फट गई। उसके पीछे खड़ी एक अन्य आलटो कार को अपनी चपेट में ले लिया गया वह कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

ये भी पढ़े :

# Delhi: टिकरी कलां के बाजार में लगी भीषण आग, 43 दमकल मौके पर पहुंची

# 60 मिनट की अंतरिक्ष यात्रा से लौटे वर्जिन ग्रुप के फाउंडर रिचर्ड ब्रैन्सन, बोले- यह जिंदगी का यादगार अनुभव

# इंडोनेशिया में डेल्टा का कहर: दो महीने पहले कर रहा था भारत की मदद, आज देश में ऑक्सीजन की किल्लत

# कृष्णा श्रॉफ ने खुद के ब्रेकअप और टाइगर-दिशा के रिश्ते को लेकर की ये बिंदास बातें!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com